डेली संवाद, नई दिल्ली। WhatsApp: मेटा का जाने माने मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को दुनियाभर में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है। बता दें कि हाल ही में कंपनी भारत में चैनल्स फीचर को जोड़ा है। जिससे आप आसानी से अपने फॉलोवर्स तक अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
फिलहाल एक नए फीचर की बात चल रही है, जिसकी मदद से वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सकता है। WABetaInfo की रिपोर्ट में पता चला है कि WhatsApp अपने कुछ यूजर्स के लिए वीडियो अवतार कॉलिंग फीचर ला रहा है। ये फीचर एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं
कहां मिलेगा नया अपडेट
- जैसा कि हम बता चुके हैं कि ये फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसे आप अपडेट वर्जन 2.23.19.14 में एक्सेस कर सकते हैं।
- इस फीचर के साथ जब यूजर किसी को भी वीडियो कॉल करते हैं तो वहां उनके चेहरे की जगह पर अवतार दिखाई देगा। इस फीचर का उद्देश्य आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा करना है।
लव मैरिज के बाद घरवालों ने बेटी और दामाद को पीटा, देखें LIVE
- वीडियो अवतार कॉलिंग फीचर के साथ यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान डायनामिक वीडियो अवतार से बदलने देती है। यह फीचर बातचीत आपकी सुरक्षा के साथ-साथ मजेदार एक्सपीरियंस मिलता है।
सुविधा का कैसे कर सकते हैं उपयोग
- इसके पहले आपको इस बात की जांच करना होगी कि यह सुविधा आपके लिए उपलब्ध है या नहीं। इसके लिए आप एक वीडियो कॉल करें ।
- अगर आपको कॉलिंग स्क्रीन पर अवतार बटन दिख रहा है तो आपके पास यह सुविधा उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
- अब वीडियो अवतार मोड को चुनें, जिसके बाद आपके चहरे की जगह अवतार दिखाई देगा ।
वॉट्सऐप चैनल की हुई शुरुआत
हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए चैनल फीचर शुरू किया है। इस फीचर को 150 से अधिक देशों में पेश किया गया है।
पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें






