डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU News: इंजीनियर सफलता के माध्यम हैं, संसाधन भी हैं और इंजीनियरिंग हर चीज का समाधान है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारी युवा पीढ़ी, छात्र इस तथ्य के बहुत करीब हैं। वे आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अधिक रुचि रखते हैं। हमारा कर्तव्य अब केवल अपने उभरते इंजीनियरों को निखारना, उनका मार्गदर्शन करना एवं व्यावहारिक रूप से अधिकतम सिखाना है।
हर नवोदित इंजीनियर का मार्ग सफलता से भरा रहे, यही हमारा प्रयास है। यह सन्देश “इंजीनियर्स-डे” पर आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू में) के वाइस चांसलर कुलपति) डॉ. सुशील मित्तल ने दिया। वे यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर जालंधर-कपूरथला हाईवे पर “इंजीनियर्स-डे” के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कुलपति डा. सुशील मित्तल सहित सभी की तरफ से सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के अकादमिक विभाग द्वारा डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला के नेतृत्व में किया गया। डीन प्रो. चावला ने विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों को “इंजीनियर्स-डे” की बधाई दी।
लव मैरिज के बाद घरवालों ने बेटी और दामाद को पीटा, देखें LIVE
कुलपति डॉ. मित्तल ने विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक (शिक्षण) विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का दौरा किया। ये स्टॉल विश्वविद्यालय के उद्यमशीलता से जुड़े प्रयासों का प्रदर्शन थे। सभी स्टॉल केवल छात्रों द्वारा विकसित एवं संचालित किए गए थे। स्टूडेंट्स ने अपने उद्यमशीलता से जुड़े प्रयासों का प्रदर्शन स्टाल्स के माधयम से किया।
इस बीच एक विज्ञान गैलरी भी आकर्षण का केंद्र रही, जहाँ कार्यात्मक विज्ञान, इंजीनियरिंग से संबंधित परियोजनाओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया। छात्रों के बीच क्ले मॉडलिंग, पेंटिंग, प्रोजेक्ट डिस्प्ले, क्विज़ और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से जुड़ी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के.मिश्रा, डीन कॉलेज डेवलपमेंट डॉ. बलकार सिंह, डीन छात्र कल्याण डॉ. गौरव भार्गव और विश्वविद्यालय के अन्य संकाय सदस्यों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। प्रोग्राम के दूसरे चरण में पुरस्कार वितरण हुआ, जिसमें कुलपति डा सुशील मित्तल ने विभिन्न आइटम्स के सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं मैडल के साथ पुरस्कृत किया।