डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में PAP चौक के पास लूट की खबर आई है। खबर है कि पीएपी चौक के पास सैलून मालिक से मारपीट कर लूट की गई है। लुटेरों ने सैलून मालिक को बुरी तरह से पीटा है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस फिलहाल इसे महज एक्सीडैंट का मामला बता रही है, लेकिन लूटपाट के शिकार हुए युवक के भाई ने कहा है कि लूट हुई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
जानकारी के मुताबिक पीएपी चौक के पास देर रात लुटेरों ने सैलून से घर वापस लौट रहे शादाब नामक युवक की कार को पहले अपनी बोलैरो गाड़ी से टक्कर मारी। जब युवक कार से बाहर निकला तो उस पुर तीन युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
इसके बाद हमलावर शादाब के गले से सोने की चेन और कार में रखा 20 हजार रुपए कैश लूट कर मौके से फरार हो गए। युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैं उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल शादाब के भाई शाहरुख ने बताया कि पीड़ित सूर्या ऐनक्लेव के साथ गुरु गोबिंद सिंह ऐनक्लेव की मेन मार्किट में सैलून चलाता है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
शाहरुख के मुताबिक देर रात को काम खत्म होने के बाद उसका भाई शादाब घर लौट रहा था कि उसके साथ वारदात हो गई। उधर, रामामंडी थाने की पुलिस इसे एक्सीडेंट करार दे रही है। पुलिस के मुताबिक कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। कार में सवार युवक अस्पताल में भर्ती है।