डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम को तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं। आज की बात करें तो शुक्रवार को कई जगहों पर कीमत कम हुई है और कुछ जगहों पर इजाफा भी हुआ है। वहीं कच्चे तेल के दाम की बात करें तो इसमें बढ़त का सिलसिला जारी है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमत में 0.49 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है और यह 94.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 0.61 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 90.71 डॉलर प्रति बैरल पर है।
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
- नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है।
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है।
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है।
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है।
इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-
- गुरुग्राम- पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 96.84 रुपये लीटर, डीजल 19 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपये लीटर बिक रहा है।
- जयपुर- पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 108.45 रुपये लीटर, डीजल 12 पैसे महंगा होकर 93.69 रुपये लीटर बिक रहा है।
- आगरा- पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 96.63 रुपये, डीजल 25 पैसे महंगा होकर 89.80 रुपये लीटर बिक रहा है।
- अजमेर- पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 108.17 रुपये, डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 93.44 रुपये लीटर बिक रहा है।
- गोरखपुर- पेट्रोल 38 पैसे सस्ता होकर 96.53 रुपये, डीजल 37 सस्ता होकर 89.72 रुपये लीटर बिक रहा है।
- पुणे- पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 106.17 रुपये, डीजल 31 पैसे महंगा होकर 92.68 रुपये लीटर बिक रहा है।