डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब में यहां एक तरफ नशा तस्करों पर प्रशासन की तरफ से शिकंजा कसा जा रहा है वहीं अब दूसरी तरफ पंजाब पुलिस के मुलाजिमों की तरफ से घटिया करतूत सामने आ रही है। मामला सामने आ रहा है पंजाब के जिला फिरोजपुर बॉर्डर का।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में पंजाब पुलिस के दो मुलाजिमों को कार सहित पकड़ा हुआ है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि उनके पास से 2 किलो हेरोइन भी बरामद की गई है।
लव मैरिज के बाद घरवालों ने बेटी और दामाद को पीटा, देखें LIVE
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत-पाकिस्तान सरहद से सटे फिरोजपुर के गांव जल्लोके के पास कार में दो पुलिस कर्मचारी हेरोइन की तस्करी करने पहुंचे। इन्हें ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ ने नाके के दौरा पकड़ लिया। कार में छुपाकर रखे गए हेरोइन के 2 पैकेट बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
ग्रामीणों के अनुसार पकड़े गए दोनों पुलिस कर्मियों को बीएसएफ पकड़कर अपने साथ ले गई है। ग्रामीणों के अनुसार बीएसएफ जवान दोनों पुलिस कर्मियों को कार समेत बीएसएफ की सामेके चौकी पर ले गए हैं। कार का नंबर पीबी 08 बीपी 02324 है।