डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आज पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश की भविष्यवाणी की है। इसी तरह पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
पूर्वानुमानों की मानें तो 15 सितंबर की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। वहीं, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है।
लव मैरिज के बाद घरवालों ने बेटी और दामाद को पीटा, देखें LIVE
सप्ताहांत से राजधानी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी। बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में पश्चिम मध्य क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसका विस्तार उत्तरी ओडिशा तक है। अगले 2 दिनों में इसके उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में इन इलाकों में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितंबर तक पंजाब में कई स्थानों पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बता दें कि कुछ दिनों से पंजाब में हुमस भरी गर्मी ने लोगों का परेशान किया हुआ है, जिस कारण घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हुआ पड़ा था। दम घुटने वाली गर्मी के कारण लोग बेहद परेशान थे पर मौसम के बदले मिजाज से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।