डेली संवाद, नई दिल्ली। Vaibhav Jewellers IPO: अगले कारोबारी हफ्ते वैभव ज्वैलर्स (Vaibhav Jewellers ) का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने वाला है। कंपनी का आईपीओ 22 सितंबर 2023 को खुलेगा। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से लगभग 270 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रहा है। यह आईपीओ 26 सितंबर 2023 तक निवेशकों के लिए खुलेगा।
IPO का उद्देश्य
कंपनी इस आईपीओ के जरिये जुटाई गई धनराशि का उपयोग 8 नए शोरूम खोलने के लिए करेगी। इसके अलावा नए स्टोरों के लिए इन्वेंट्री और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी इस आईपीओ में 210 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ के प्रति शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये है। वहीं, कंपनी 2.8 मिलियन इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के लिए पेश करेगा।
लव मैरिज के बाद घरवालों ने बेटी और दामाद को पीटा, देखें LIVE
कंपनी के आईपीओ का बजाज कैपिटल और एलारा कैपिटल (इंडिया) बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और बिगशेयर सर्विसेज ऑफर के रजिस्ट्रार हैं। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
वैभव ज्वैलर्स के बारे में
वैभव ज्वैलर्स दक्षिण भारत का एक क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड है। इसके आठ कस्बों और दो शहरों में 13 शोरूम के साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाजारों में अपनी उपस्थिति रखता है। वित्त वर्ष 2023 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल आभूषण बाजार में इसकी बाजार हिस्सेदारी 4 फीसदी है। वहीं , इन दोनों राज्यों में संगठित बाजार (Organised Market) में 10 फीसदी थी।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 508.90 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 19.24 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 2013 में परिचालन से इसका राजस्व 2,027.34 करोड़ रुपये था, जिसमें मुख्य रूप से सोने के आभूषणों की बिक्री थी।