डेली संवाद, चंडीगढ़। Wheat Price: गेहूं (Wheat) की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने गुरुवार को गेहूं व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और बड़ी श्रृंखला के खुदरा विक्रेताओं पर स्टॉक सीमा 3,000 टन से घटाकर 2,000 टन कर दी।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बताया जा रहा है कि यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू होगा। निर्णय की घोषणा करते हुए, खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, “कीमतों में हालिया वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, हमने स्टॉक सीमा की समीक्षा की है और आज से व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और बड़ी श्रृंखला के खुदरा विक्रेताओं के लिए स्टॉक की सीमा घटाकर 2,000 टन कर दी गई है।”
लव मैरिज के बाद घरवालों ने बेटी और दामाद को पीटा, देखें LIVE
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
तीन महीने पहले 12 जून को सरकार ने इन गेहूं व्यापारियों पर मार्च 2024 तक 3000 टन की स्टॉक सीमा लगा दी थी। अब स्टॉक सीमा घटाकर 2,000 टन कर दी गई है। क्योंकि सरकार ने पिछले एक महीने में NCDEX पर गेहूं की कीमतें चार फीसदी बढ़कर 2,550 रुपये प्रति क्विंटल कर दी हैं।