डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर। Anantnag Encounter: भारतीय सेना कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। इधर कोकरनाग में आतंकियों के साथ शनिवार (16 सितंबर) को लगातार चौथे दिन मुठभेड़ जारी रही। सूत्रों ने बताया कि कोकरनाग के जंगलों में स्थित पहाड़ियों में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने घेर लिया है।
ऑपरेशन को जल्द खत्म करने के लिए उन पर रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों से हमला किया जा रहा है। भारतीय सेना आतंकियों को मारने के लिए पहाड़ों पर ड्रोन से बमबारी कर रही है। रॉकेट लॉन्चर से बम धमाके का वीडियो भी सामने आया है। इस ऑपरेशन को लेकर कश्मीर के एडीजीपी ने बड़ा अपडेट दिया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
एक्स पर उन्होंने लिखा, विशिष्ट इनपुट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 2-3 आतंकियों को घेर लिया गया है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। वहीं कश्मीर के बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उरी, हथलंगा इलाके में शनिवार यानी 16 सितंबर को सेना ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया। 2 से ज्यादा आतंकियों की तलाश जारी है।
इस इलाके में सुबह आतंकियों के देखे जाने के बाद सेना-पुलिस ने जाॅइंट ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वही इलाका है जहां दिसंबर 2022 में सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
तब एक गुफा से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। पिछले 6 दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है। 11 सितंबर को राजौरी में 2 आतंकी मारे गए और 1 जवान शहीद हुआ था। अनंतनाग के कोकेरनाग के जंगल में 13 सितंबर से एनकाउंटर जारी है। 4 जवान शहीद हो चुके हैं। यहां आतंकियों की तलाश जारी है।