डेली संवाद, नई दिल्ली। Canada-India Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न G20 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कोई औपचारिक द्विपक्षीय बैठक नहीं की। इस घटना के बाद कनाडा सरकार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत के साथ व्यापार मिशन (FTA) को स्थगित करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
मामले से जुड़े एक अधिकारी ने शुक्रवार (15 सितंबर) को कहा, कनाडाई व्यापार मंत्री मैरी एनजी अक्टूबर के लिए नियोजित व्यापार मिशन को स्थगित कर रही हैं। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी की प्रवक्ता शांति कोसेंटिनो ने बिना कोई कारण बताए कहा कि हम भारत में आगामी व्यापार मिशन को स्थगित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
अगस्त की शुरुआत में अर्ली प्रोग्रेस ट्रेड एग्रीमेंट (ईटीपीए) को रोकने के बाद, कनाडाई सरकार ने अब अक्टूबर में भारत के लिए निर्धारित एक व्यापार मिशन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, निर्यात संवर्धन, लघु व्यवसाय और आर्थिक विकास मंत्री मैरी एनजी के नेतृत्व में कनाडा व्यापार मिशन, 9 अक्टूबर को 5 दिनों के लिए शुरू होने वाला था।