Tina Dabi welcomes First Child: IAS के घर आया नन्हा मेहमान, जयपुर के अस्पताल में दिया बेटे को जन्म

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जयपुर। Tina Dabi welcomes First Child: आईएएस टीना डाबी और उनके पति आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के घर किलकारी गूंजी है। शुक्रवार (15 सितंबर) को टीना डाबी ने जयपुर के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

टीना और प्रदीप को माता-पिता बनने पर कई बधाइयां मिल रही है। जैसलमेर की मशहूर कलेक्टर टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर हैं। पिछले हफ्ते टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बेबी शॉवर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। बता दें कि डाबी की प्रदीप से मुलाकात कोविड महामारी के दौरान हुई थी।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी आखिरी बार जैसलमेर में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थीं। 14 जुलाई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में घोषणा की कि वह काम से छुट्टी ले रही हैं। गौरतलब है कि टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से साल 2022 में शादी की थी।

माता-पिता बनने पर मिल रही बधाइयां

टीना पहले राजस्थान सरकार में वित्त (टैक्स) के संयुक्त सचिव के रूप में जयपुर में तैनात थीं। वर्ष 2015 में, दलित समुदाय से सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी पहली शख्स बनी थीं। वहीं, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं।

उन्होंने औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। 2013 में UPSC एग्जाम क्लियर करने के बाद उन्हें राजस्थान कैडर का आईएएस अधिकारी नियुक्त किया गया।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *