डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर शिरोमणि अकाली दल (बादल) से सामने आ रही है। खबर है कि शिरोमणि अकाली दल (बादल) को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अकाली दल (बादल) के वरिष्ठ नेता बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने आज सुखदेव सिंह ढींडसा द्वारा बनाए गए अकाली दल संयुक्त की पार्टी जॉइन की है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बता दें कि गर्ग काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। उन्होंने पहले ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। प्रकाश चंद गर्ग पूर्व विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव रह चुके हैं। साल 2012 में वह अकाली दल बादल की सरकार में संगरूर से विधायक बने थे।