डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: इस समय देशभर के कई राज्यों में बारिश के बाद मौसम में बदलाव आया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार (16 सितंबर) को बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार (16 सितंबर) को पूरे दिन बादल छाए रहने और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है। यूपी के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश जारी है। पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश के बाद प्रदेश का मौसम बदल गया है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य में बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड में भी बारिश के बाद धूप और उमस से लोगों को राहत मिली है। शनिवार (16 सितंबर) को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसके साथ ही 17 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब में 18 सितंबर तक बारिश की संभावना है, वहीं मौसम विभाग ने पूरे पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बारिश के बाद मौसम बदल जाएगा।