डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को श्रीलंका को शानदार मैच में हरा कर एशिया कप क्रिकेट जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने यह कप जीत कर देश का नाम रौशन किया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आठ बार यह कप जीत कर इतिहास रचा है।
उन्होंने देश का मान बढ़ाने के लिए समूची टीम की सराहना की और भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने मैच को एक तरफा बना दिया।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उन्होंने कहा कि इस कप को जीतने वाली पूरी क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई की हकदार है। भगवंत सिंह मान ने आने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि यह टीम देश का गौरव है।