डेली संवाद, नई दिल्ली। Google: Google ने अपने Chromebooks के लिए जरूरी अपग्रेड ला रहा है, जिससे आपको आने वाले 10 सालों के लिए अपडेट दिया जाएगा। नई रिपोर्ट में पता चला है कि Google ने सभी Chromebook प्लेटफॉर्म को बेहतर सुरक्षा देने के लिए ऑटोमेटिक अपडेट देने की तैयारी की है, जो हर चार हफ्ते में आएगा।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बता दें जिन Chromebook को अब तक ऑटोमेटिक अपडेट नहीं मिल हैं, उनके लिए कुछ मजबूत इनबिल्ड सुरक्षा सुविधाएं होंगी। इसके अलावा,कंपनी ने ChromeOS अपडेट के साथ ही रिपेयर प्रोसेस को तेज कर दिया। बता दें कि कंपनी आने वाले महीनों में इसकी लिए लंबी बैटरी के साथ कस्टमाइड चार्जिंग तकनीक ला सकती है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
कंपनी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है। बता दे कि कंपनी ने 2012 में क्रोमबुक पेश किया था। कंपनी ने यह भी बताया कि 2021 या उसके बाद जारी किए गए सभी क्रोमबुक को अब 2024 से शुरू होने वाले प्लेटफॉर्म के रिलीज होने के बाद 10 साल तक ऑटोमेटिक अपडेट मिलेंगे।
पुराने Chromebook यूजर्स को भी मिलेगा फायदा
- इसके अलावा जिन यूजर्स के पास 2021 से पहले रिलीज हुए Chromebook हैं, वे प्लेटफॉर्म के रिलीज होने के 10 साल तक अपडेट को ऑटोमेटिकली बढ़ा सकते हैं।इसके अलावा भी कंपनी ने रिपेयरिंग को लेकर भी कुछ अपडेट दिया जाएगा।
- बता दें कि यूजर अपने Chromebook की रिपेयरिंग या तो Chromebook रिपेयरिंग पार्टनर के माध्यम से करा सकते हैं। वेउन ऑर्गेनाइजेशन की मदद भी ले सकते हैं जिसके पास रिपेयरिंग सर्टिफिकेट मिला है।
क्यों उठाया ये कदम
- कंपनी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया है , क्योंकि इससे Chromebook बैटरियों को लंबे समय तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा यह ई-कचरे को कम करने के काम आ सकता है।
- Google ने Chromebook यूजर्स के लिए भी रीसाइक्लिंग को आसान और सुलभ बना दिया है।