Punjab News: प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुख्य दफ़्तर में उद्यमियों को 24 घंटे सुविधा देने के लिए हैल्पडैसक स्थापित: मीत हेयर

Daily Samvad
2 Min Read
Meet Hayer

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर उद्योगों के लिए सुविधाजनक माहौल बनाने के मद्देनजऱ पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने मुख्य दफ़्तर में एक हेल्पडैस्क स्थापित किया है, जो उद्यमियों की सुविधा के लिए 24 घंटे काम करेगा।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इस संबधी जानकारी देते हुए वातावरण और विज्ञान प्रौद्यौगिकी मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि यह हैल्पडैसक उद्योगों को प्रदूशण पर काबू पाने और रेगुलेटरी स्वीकृतियों के प्रति बनती जिम्मेदारी संबंधी सही दिशा देगा।

उन्होंने कहा कि मुख्य दफ़्तर, पटियाला में हैल्पडैसक पर सहायक वातावरण इंजीनियर ( एईई) रैंक के कम से कम दो अधिकारी उपलब्ध रहेंगे। बोर्ड ने उद्यमियों की सुविधा के लिए हैल्पलाइन नंबर 99144-98899 भी शुरू किया है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

मीत हेयर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब ने राज्य में उद्योग को प्रफुल्लित करने के लिए आम लोगों से सुझाव माँगे थे और प्राप्त हुए सुझावों पर विचार करते हुये बोर्ड द्वारा वातावरण भवन, नाभा रोड, पटियाला में एक हैल्पडैसक स्थापित किया गया है, जो राज्य के उद्यमियों को प्रदूशण पर काबू पाने और रेगुलेटरी क्लिरेंसों के प्रति बनती उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाने के लिए 24 घंटे काम करेगा।

वातावरण मंत्री ने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने उद्योगपतियों के साथ सीधी बातचीत को यकीनी बनाने के मद्देनजऱ ‘सरकार उद्योगपति मिलनी’ करवाई है जिससे उनकी ज़रूरतों को समझ कर, उस अनुसार काम किया जा सके। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के अलग-अलग चार शहरों में उद्योगपतियों के साथ बातचीत की।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *