डेली संवाद, नई दिल्ली/जालंधर। Punjab News: नई दिल्ली में रविवार को आल पार्टी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह व जालंधर से AAP के सांसद सुशील रिंकू ने पंजाब के कई मुद्दों पर सबका ध्यान खींचा।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
सांसदों ने रूरल डेवलपमेंट फंड के 4000 करोड रुपए केंद्र की तरफ से रोकने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और यह फंड पंजाब की भलाई के लिए तत्काल प्रभाव से जारी करने की मांग रखी।
इसी तरह उन्होंने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है इसलिए आज से पंजाब को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए ताकि इस बॉर्डर स्टेट की तरक्की तेजी से हो सके।

आप सांसद सुशील रिंकू ने महिला आरक्षण बिल पर अपना समर्थन दिया, साथ ही जाति आधारित जनगणना के तहत प्रत्येक जाति की जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण देने की बात रखी। इसके अलावा संसद से निलंबित किए गए सांसदों राघव चड्ढा व संजय सिंह को बहाल करने की मांग भी इस बैठक में रखी गई।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल व पीयूष गोयल ने बैठक की अगवाई की। इस मौके पर सांसद सुशील रिंकू ने पंजाब के प्रमुख मुद्दों के प्रति सभी का ध्यान आकर्षित किया।
पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..






