डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के युवक की हिमाचल प्रदेश में मौच हो गई है। युवक अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने गया था। हिमाचल के मैक्लोडगंज के भागसूनाग स्थित वाटरफाल के समीप नाले में नहाने उतरे इस युवक की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
जानकारी के अनुसार जालंधर का रहने वाला अमित कुमार ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज को सूचना दी कि वह और उसके 4 साथी भागसूनाग वाटरफाल के साथ नाले में नहा रहे थे। इस दौरान नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसके चलते उनका एक दोस्त पवन कुमार (32) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी नजदीक राकेश टैंट हाऊस नकोदर रोड जालंधर पानी के तेज बहाव में बह गया।
अमित कुमार ने बताया कि उसके अन्य दोस्त नाले से निकलने में कामयाब हो गए। सूचना पाकर एसडीआरएफ कांगड़ा और मैक्लोडगंज पुलिस की टीम ने पानी के तेज बहाव में लापता युवक की तलाश के लिए अभियान छेड़ा तथा वाटरफाल से करीब 100 मीटर नीचे युवक का शव बरामद कर लिया गया।
हिमाचल में माता चिंतपूर्णी मंदिर से सीधा Live, कर लो दर्शन मैया के
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि भागसूनाग वाटरफाल के समीप नाले में बहे पंजाब के युवक का बरामद कर लिया गया है। रविवार को युवक का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।