डेली संवाद, लुधियाना (दीपक गुप्ता)। Punjab News: नगर निगम लुधियाना के कमिश्नर संदीप ऋषि ने चार्ज संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने एडिशनल कमिश्नर आदित्य द्वारा देखे जा रहे हेल्थ, बी एंड आर, ओ एंड एम सेल, हेल्थ, लाइट, बागवानी ब्रांचों के चार्ज नए एडिशनल कमिश्नर परमदीप सिंह को दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसके अलावा बाकी अधिकारियों के चार्ज में ज्यादा फेरबदल नहीं किया गया है, लेकिन बिल्डिंग ब्रांच का चार्ज ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर महेंद्रू से लेकर एडिशनल कमिश्नर परमदीप सिंह को दे दिया गया है। हालांकि ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर महेंद्रू के पास पहले की तरह ओ एंड एम सेल, हेल्थ ब्रांच का चार्ज बना रहेगा, जिसकी फाइलें एडिशनल कमिश्नर के जरिए कमिश्नर के पास भेजी जाएंगी।
कमिश्नर द्वारा बिल्डिंग ब्रांच का इंचार्ज बदलने के फैसले को अवैध रूप से बन रही बिल्डींगों व नक्शे पास करने में हो रही देरी से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि पिछले कुछ समय के दौरान महानगर में बड़े पैमाने पर नक्शा पास करवाए बिना बन रही बिल्डींगों में की संख्या में इजाफा हुआ है।
हिमाचल में माता चिंतपूर्णी मंदिर से सीधा Live, कर लो दर्शन मैया के
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जिसकी वजह आनलाइन सिस्टम के जरिए अप्लाई होने वाले नकशों को बिना वजह एतराज लगाकर पेंडिंग रखने के रूप में सामने आई है। इसके अलावा अवैध रूप से बन रही बिल्डींगों के चालान काटकर जुर्माना लगाने व नॉन कंपाउंडेबल बिल्डिंगों पर कार्रवाई न होने की शिकायतें कमिश्नर से लेकर सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन पर पहुंच रही हैं।