डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर जिले के तहसीलदार दफ्तर में एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता की शिकायत पर नायब तहसीलदार के रीडर को मक्खू पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पुलिस को दी गई शिकायत में 18 वर्षीय पीड़िता ने बताया है कि स्कालरशिप का फार्म भरने के लिए सार्टीफिकेट की जरूरत थी, जिसके लिए वह 5 सितंबर को मक्खू तहसीलदार के दफ्तर में गई थी, जहां पर नायब तहसीलदार के रीडर आरोपी गुरजीत सिंह द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई।
उक्त सूचना के आधार पर मक्खू थाने की एसआई परमजीत कौर ने बताया कि पीड़िता की उक्त शिकायत के आधार पर आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा के तहत नामजद कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
हिमाचल में माता चिंतपूर्णी मंदिर से सीधा Live, कर लो दर्शन मैया के
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
उक्त, घटना में पीड़िता द्वारा जो आरोप लगाए गए है, वह नि:संदेह बेहद गंभीर है, इसकी पुलिस-प्रशासन की ओर से गंभीरता से जांच की जानी तांकि खासकर महिलाओं के मन में सरकारी दफ्तरों में सुरक्षा की भावना पैदा हो अन्यथा सरकारी दफ्तरों की कार्यप्रणाली में सुधार के जो दावे किए जा रहे है वह कहीं हवाहवाई न हो।