डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: पाकिस्तान की बदनाम खुशियां एजेंसी आईएसआई भारत में नशे का दरिया बनाने की अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही। जिससे आए दिन सीमा पार से ड्रोन के जरिए ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मिली जानकारी के अनुसार आज फिर पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से एक बार फिर भारतीय सीमा में हेरोइन की खेप भेजी गई, जिसे बाज नजर रखने वाले बीएसएफ के सजग जवानों ने सर्च आपरेशन चलाकर बरामद कर लिया। बीएसएफ के अनुसार फिरोजपुर जिले के सरहदी गांव गट्टी राजोके पास से यह बरामदगी हुई है।
रविवार की सुबह 4.10 बजे सरहद के पास एक ड्रोन की गतिविधि दिखाई दी, जिसे बीएसएफ के चौकस जवानों ने रोकने का प्रयास किया, और इसके बाद बीएसएफ व पंजाब पुलिस द्वारा उस हिस्से में सर्च आपरेशन चलाया गया, जिस दौरान एक बड़ा बैग बरामद हुआ, जिसमें हुक लगा हुआ था, जिसके अंदर से 2.500 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।
हिमाचल में माता चिंतपूर्णी मंदिर से सीधा Live, कर लो दर्शन मैया के
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
यह बरामदगी सुबह 6.35 बजे हुई। बीएसएफ की सजगहता से हेराेइन तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया और समय रहते उसकी
बरामदगी भी कर ली गई। पिछले कुछ समय से तनतारन से लेकर फाज्लिका तक भारत-पाक बार्डर पर हेरोइन तस्करी की घटनाओं की जैसे बाढ सी आ गई है, पिछले दो महीने में इस हिस्से से 150 किलो से ज्यादा हेरोइन की खेप बरामद हो चुकी है, जो कि बेहद
चिंता की बात है।