डेली संवाद, बटाला। Accident News: पंजाब के बटाला से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि गुरदासपुर के तहत आते बटाला के नजदीक पड़ते कस्बा नौशहरा मज्झा सिंह में भयानक सड़क हादसा हो गया है। इस गंभीर हादसे में जालंधर के 3 दोस्तों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर ट्रॉली और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के बीच भयानक टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान कार में कार में 4 लोग सवार थे। जिसमे 3 की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
घायल को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है वह जालंधर की है। बता दे कि यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल अभी तक हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि तीनों जालंधर के हैं।