Jupiter Life Line Hospitals: ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के स्टॉक में बंपर लिस्टिंग के बाद आई तेजी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Jupiter Life Line Hospitals: ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals) के शेयर की दमदार लिस्टिंग हुई है। शेयर अपने इश्यू प्राइस 735 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले करीब 32 प्रतिशत प्रीमियम पर एनएसई पर 973 रुपये प्रति शेयर और बीएसई पर 960 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।

लिस्टिंग के बाद आई तेजी

ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के शेयर में लिस्टिंग के बाद से तेजी देखने को मिल रही है। एनएसई पर शेयर दोपहर 12 बजे 45.89 प्रतिशत चढ़कर 1071 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अब तक के कारोबार में शेयर ने 1108.95 के उच्च्तम स्तर को छुआ है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

वहीं, बीएसई पर शेयर 45.29 प्रतिशत चढ़कर 1067 के भाव पर कारोबार कर रहा है। अब तक के कारोबार में शेयर ने 1107.50 के उच्च्तम स्तर को छुआ है। इस आईपीओ का एक लॉट 20 शेयरों का था। अगर किसी निवेशक ने 12 बजे तक शेयर को होल्ड किया होगा तो उसे प्रति लॉट 6,700 रुपये से अधिक का मुनाफा हो रहा होगा।

63 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के आईपीओ को निवेशकों से बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था। 869 करोड़ रुपये के इश्यू साइज वाला ये आईपीओ 63.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्यूआईबी निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 187.32 गुना, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटे को 7.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का आईपीओ 6 से लेकर 8 सितंबर तक निवेशकों के लिए खुला था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 695 रुपये से लेकर 735 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स आईपीओ में लॉट साइज 20 शेयरों का निर्धारित किया गया था।

ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का कारोबार

ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया (MMR)और पश्चिमी भारत में 1,194 बेड के साथ तीन हॉस्पिटल (31 मार्च,2023 तक) का संचालन करता है। कंपनी महाराष्ट्र के डोंबिवली में भी 500 बेड का हॉस्पिटल बना रही है और इसका निर्माण भी अप्रैल 2023 में शुरू हो चुका है।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *