Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा घर-घर राशन योजना को लेकर बड़ा ऐलान, पढ़े

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार की घर-घर राशन योजना नवंबर माह में शुरू होने जा रही है। इस अभियान के तहत पंजाब में 37.98 लाख परिवारों को घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सबसे हालिया परियोजना घर-घर राशन वितरण योजना है।

जिसे पंजाब सरकार दो बार लेकर आई थी। पहली बार यह योजना हाईकोर्ट तक पहुंची। जिसके बाद सरकार ने दोबारा इनमें संशोधन कर कैबिनेट में पास कराया। पंजाब सरकार ने घर-घर राशन बांटने की पूरी जिम्मेदारी अपनी संस्था मार्कफेड को दी है। मार्कफेड में इन दिनों इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इस योजना को लागू करने के लिए मार्कफेड एक प्रबंधन एजेंसी की भी मदद लेगा जो सामान की खरीद से लेकर उसके वितरण तक के काम में सहायता करेगी। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने मार्कफेड को 800 मॉडल उचित मूल्य की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है और पूरे पंजाब में इन्हें खोलने की दिशा में काम किया जा रहा है।

हर घर तक राशन पहुंचाने के लिए पंजाब को चार जोन में बांटा गया है। वहीं इस कार्य में बड़े पैमाने पर मार्कफेड के कर्मचारियों को लगाया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थियों के पास एक निश्चित मात्रा में गेहूं या आटा खरीदने का विकल्प होगा। घर-घर राशन वितरण योजना को लागू करने के लिए पंजाब को चार जोन में बांटा गया है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

जोन 1 में होशियारपुर, कपूरथला, नवांशहर, लुधियाना और जालंधर शामिल हैं। जोन 2 में अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और तरतारन। जोन 3 में फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और फाजिल्का शामिल हैं। जोन 4 में फतेहगढ़ साहिब, मालेरकोटला, पटियाला, संगरूर, मोहाली, रोपड़, बरनाला और मानसा शामिल हैं।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *