Punjab Weather Update: पंजाब में तीन दिन तक जारी रहेगी बारिश, गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab Weather Update: पंजाब में अभी तीन दिन तक बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त में पूरी तरह से सूखा रहने के बाद मानसून के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सितंबर के तीसरे सप्ताह से पंजाब में रुक-रुक कर वर्षा जारी है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

पिछले दो दिनों से जारी बारिश से उमस से राहत मिली है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। लुधियाना, नवांशहर में तो दिन व रात के तापमान में केवल एक डिग्री सेल्सियस और होशियारपुर, रूपनगर, मुक्तसर, चंडीगढ़ में दिन व रात के तापमान में केवल दो डिग्री सेल्सियस का फर्क रहा।

लुधियाना में अधिकतम 26.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से किसानों को फायदा है। उन्हें अपनी धान की फसल सींचने के लिए भूजल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ रहा।

हिमाचल में माता चिंतपूर्णी मंदिर से सीधा Live, कर लो दर्शन मैया के

राज्य में 20 सितंबर तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं, पीएयू के डायरेक्टर एक्सटेंशन डा. जीएस बुट्टर के अनुसार धीमी वर्षा धान व बासमती के लिए नुकसानदायक नहीं है। जिन जगहों पर धान में फ्लावरिंग भी हो गई है, वहां भी नुकसान नहीं है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

उधर, फाजिल्का में वर्षा के साथ तेज हवा चलने के कारण जलालाबाद क्षेत्र में कुछ हिस्से में धान की फसल बिछी है, वहीं मुक्तसर में लगभग 20 एकड़ में नरमे (कपास) की फसल बिछ गई।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *