State Bank Of India: SBI की अनोखी पहल, इन ग्राहकों को हर महीने भेजेगी चॉकलेट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। State Bank Of India: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने एक अनोखी पहल शुरू की है। बता दें कि एसबीआई देश में सबसे ज्यादा लोन देने वाला बैंक है। बैंक कर्जदारों को समय पर ईएमआई चुकाने के लिए चॉकलेट भेज रहा है।

इसकी शुरुआत बैंक ने समय पर ईएमआई चुकाने के लिए की है। बैंक के मुताबिक, डिफॉल्ट करने की योजना बना रहे कर्जदार कभी-कभी बैंक के रिमाइंडर कॉल का जवाब नहीं देते हैं। ऐसे में समय पर ईएमआई चुकाने के लिए बैंक ने यह तरीका अपनाया है। इसमें बैंक अधिकारी उन्हें बिना बताए उनके घर पर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

बैंक ने कहा कि उन्होंने कर्ज वसूलने के लिए यह कदम उठाया है। बैंक ने आगे कहा कि लोन की ब्याज दरें बढ़ने के बाद कई ग्राहक समय पर ईएमआई का भुगतान नहीं कर रहे हैं। बैंक द्वारा जारी जून 2023 की तिमाही में बैंक का रिटेल लोन 16.46 फीसदी बढ़कर 12,04,279 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले यह 10,34,11 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इसका कुल हिसाब 33,03,731 करोड़ था। इसमें साल-दर-साल 13.9 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हो रही है। इस मामले में बैंक ने कहा कि चॉकलेट का पैकेट लेकर उनसे मिलने का नया तरीका अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि जो ग्राहक डिफॉल्ट करने की योजना बना रहा होता है, वह बैंक के कॉल का जवाब नहीं देता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप बिना बताए उनके घर पर मिलें और उन्हें सरप्राइज दें।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..

Punjab Police और किसान यूनियन आमने-सामने | किसानों ने SSP पर लगाए गंभीार इल्जाम। Daily Samvad











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *