डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट और क्रूड की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। WTI क्रूड की कीमतें 90.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बिक रहा है और ब्रेंट का भाव 93.93 डॉलर प्रति बैरल पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में बदलाव तो देखने को मिला लेकिन भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 18 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है। 18 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बता दें कि देश में ज्यादातर राज्यों में तो पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव नहीं हुआ है लेकिन पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में भाव में बदलाव है। पंजाब में पेट्रोल 48 पैसे सस्ता हुआ है तो राजस्थान में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं।
शहर पेट्रोल डीजल
बेंगलुरु 101.94 87.89
लखनऊ 96.57 89.76
नोएडा 96.79 89.96
गुरुग्राम 97.18 90.05
चंडीगढ़ 96.20 84.26
पटना 107.24 94.04