डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब के विभिन्न जिलों में रविवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी कई इलाकों में जारी है। आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से पंजाब के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले कुछ घंटों तक यहां बारिश होती रहेगी।
मौसम विभाग की ओर से पंजाब के होशियारपुर, कपूरथला, गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है। बता दे कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले शुक्रवार से बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौसम विभाग की ओर से पंजाब के होशियारपुर, कपूरथला, गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में रात से ही रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। बारिश के बाद पंजाब के जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल के अलावा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।