डेली संवाद, नई दिल्ली। Women Reservation Bill: केंद्र सरकार द्वारा संसद में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) लाया जा सकता है। संसद का विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। ऐसे में महिला आरक्षण बिल बुधवार को लोकसभा में पेश किया जा सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
उम्मीद यह भी है कि यह बिल आसानी से पास हो जाएगा, क्योंकि विपक्ष के नेता भी इस बिल पर सहमत हैं। इस बिल का विपक्ष ने जोरदार समर्थन किया है। दरअसल, सोमवार से सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक की।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इसमें विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A भी शामिल है। NDA नेता भी शामिल हैं इस बीच महिला आरक्षण बिल पर भी चर्चा हुई, जिसे पारित करने पर ना सिर्फ भारतीय नेता सहमत हुए, बल्कि एनडीए के नेता भी इसके समर्थन में दिखे।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इससे यह साफ हो गया कि यह बिल संसद से बहुत आसानी से पास हो सकता है। सर्वदलीय बैठक में सरकार ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि वह उचित समय का इंतजार कर रही है। उसी आधार पर कोई निर्णय लिया जाएगा।