डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Canada News: आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या करवाने का कनाडा की संसद में PM जस्टिन ट्रूडो ने जिस पर आरोप लगाया है उसका नाम लीक कर दिया गया है। वह अफसर कोई और नहीं, बल्कि पंजाब कैडर का IPS अधिकारी है, जो किसी समय जालंधर में SSP रह चुके हैं। पंजाब के सरहदी इलाके में भी उक्त अफसर की तैनाती रही है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
कनाडा सरकार द्वारा लीक किए गए नाम के मुताबिक पंजाब कैडर के IPS अधिकारी है, जो कनाडा में RAW के लिए काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक कनाडा के विदेश मंत्रालय ने ही उक्त अफसर का नाम लीक किया है। उन पर इल्जाम लगाकर कनाडा से वापस भारत लौटा दिया गया है। इसके बाद भारत सरकार ने उक्त अफसर के लिए सुरक्षा मांगी है।
उक्त अधिकारी 1997 बैच के पंजाब कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर हैं। वह पंजाब में तरनतारन, जालंधर और अमृतसर में SSP रह चुके हैं। उक्त IPS अफसर को हाइटेक प्रोफेशनल तरीके से काम करने के लिए जाना जाता है। उक्त अफसर, पहला अफसर था, जिन्होंने पंजाब में ड्राई और केमिकल के नशे को सबसे पहले पहचाना और तरनतारन के SSP रहते इसके खिलाफ एक्शन लिया।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पंजाब में तैनाती के दौरान उक्त IPS अधिकारी के करीबी सूत्र बताते हैं कि जब उन्होंने पंजाब में नशे के खिलाफ एक्शन शुरू किया तो नेताओं को तकलीफ होने लगी। नेताओं ने उन पर दबाव डालना शुरू कर दिया। उन्हें परेशान करने लगे। यहां तक कि उनकी कार्रवाई को गलत बताकर फटकारने लगे।
जिसके बाद उक्त अफसर ने केंद्र में डेपुटेशन के लिए अप्लाई कर दिया। तत्कालीन रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल ने उन्हें खुफिया एजेंसी में ले लिया। सामंत गोयल भी पंजाब कैडर के अफसर रहे थे, इसलिए वे उक्त अफसर के कामकाज को जानते थे। 2018 में उन्हें केंद्र में जॉइंट सेक्रेटरी या इसके समकक्ष पद के लिए मंजूरी दे दी।