डेली संवाद, सीवान। Crime News: बिहार के सीवानसे बड़ी खबर है। सीवान में अपराधियों ने भाजपा नेता और उनके साले को गोली मार दी। गोली लगने से भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साले को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
घटना सीवान शहर के नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवर ब्रिज की है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी जयकिशोर तिवारी के पुत्र शिवजी तिवारी (40) के रूप में हुई है तथा घायल की पहचान सारण के एकमा थाना क्षेत्र के प्रदीप पांडेय (45) के रूप में हुई है ।
पुलिस के मुताबिक शिवजी तिवारी आंदर ढाला के समीप किराना का दुकान चलाते हैं। वे ओवर ब्रिज के रास्ते अपने साले के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों ओवर ब्रिज पर चढ़े पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने आगे से घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। शिवजी तिवारी के सीने और सिर में गोली लग गई।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं इनके साले को भी गोली का छर्रा लगा है। जो गंभीर रूप से घायल हैं। शिवजी तिवारी स्थानीय बीजेपी नेता भी हैं। घटना के बाद अपराधी हुसैनगंज के तरफ फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उदर, नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि परिजन किसी से भी कोई विवाद होने से इनकार किया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है।