Innocent Hearts: फुटबॉल, बैडमिंटन और टेबल-टेनिस चैंपियनशिप में इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसैंट हार्ट्स, ग्रीन मॉडल टाउन के विद्यार्थियों ने बैडमिंटन और टेबल-टेनिस चैंपियनशिप में शानदार जीत हासिल की है। दिव्यम सचदेवा ने अंडर-17, लड़कों का डबल खेला और समराला में आयोजित राज्य चैंपियनशिप जीती।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

दूसरी ओर, अनीश भारद्वाज ने समराला में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में अंडर-17, बॉयज़ डबल खेला और कांस्य पदक जीता। दोनों खिलाड़ियों ने अन्य प्रतियोगिताओं में भी स्थान हासिल किया है।

दिव्यम ने जीरकपुर अंडर-19 में सीनियर और जूनियर स्टेट रैंकिंग में कांस्य और टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। अनीश ने जूनियर स्टेट चैंपियनशिप, अंडर-19 बॉयज डबल्स में कांस्य पदक जीता। उसने डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर जीता।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

दूसरी ओर, टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-17 लड़कों में तनीश शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। मान्या ने अंडर-17 में पहला और अंडर-19 में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उसने महिलाओं में प्रथम स्थान भी जीता।

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा सहज कौर ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन में सब-जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24 खेलकर एक और उपलब्धि हासिल की है।

इस उपलब्धि पर इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनुप बौरी और ग्रीन मॉडल टाउन स्कूल के प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *