IPO: Signature Global ने Anchor Investors से जुटाए 318.5 करोड़, कल बाजार में आ रहा है कंपनी का IPO

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। IPO: रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) कल बुधवार 20 सितंबर को बाजार में अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने जा रही है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इससे एक दिन पहले यानी आज सिग्नेचर ग्लोबल ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने नोमुरा सहित एंकर इंवेस्टर से 318.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

एंकर इंवेस्टर ने कितना किया सब्सक्राइब?

एक नियामक फाइलिंग में, सिग्नेचर ग्लोबल ने बताया कि आईपीओ में एंकर इन्वेस्टर्स हिस्से के तहत, 82,72,700 इक्विटी शेयरों को 385 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर सब्सक्राइब किया है।

कौन-कौन हैं आईपीओ में इंवेस्टर?

नोमुरा ट्रस्ट (Nomura Trust) एंड बैंकिंग कंपनी लिमिटेड (Banking Co Ltd) ने सबसे ज्यादा 18,70,094 शेयर खरीदे। इसके अलावा कोटक महिंद्रा ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड, कोटक इंडिया ईक्यू कॉन्ट्रा फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया इक्विटी अपॉर्चुनिटीज एआईएफ, बंधन कोर इक्विटी फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया, सोसाइटी जेनरल, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज और गोल्डमैन सैक्स सिंगापुर अन्य प्रमुख निवेशक हैं।

कौन है आईपीओ के मैनेजर?

सिग्नेचर ग्लोबल आईपीओ के लीड मैनेजर, एचडीएफसी कैपिटल और आईएफसी हैं जो 20 सितंबर को 730 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएगी। सिग्नेचर ग्लोबल यह आईपीओ ऑफर 20 से 22 सितंबर तक ओपन रहेगा।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

पिछले साल जुलाई में सिग्नेचर ग्लोबल ने अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

क्या है आईपीओ डिटेल?

आईपीओ का कुल आकार 730 करोड़ रुपये तक है, जिसमें 603 करोड़ रुपये तक के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 127 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। कंपनी इस आईपीओ से जुटाए पैसों का बड़ा हिस्सा कर्ज को कम करने में करेगी।

सिग्नेचर ग्लोबल की बढ़ी बिक्री

पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 23 में कंपनी के सेल्स बुकिंग में 32 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली थी जिससे कंपनी ने 3,430.58 करोड़ रुपये कमाए थे। बिक्री में बढ़ोतरी मजबूत आवास मांग के कारण देखने को मिली है।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..

Punjab Police और किसान यूनियन आमने-सामने | किसानों ने SSP पर लगाए गंभीार इल्जाम। Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *