डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब से लेकर उत्तराखंड तक बारिश का कहर जारी है। वहीं खबर सामने आ रही है कि उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 सितंबर का बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इसके साथ ही हिमचाल प्रदेश में मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी तीन दिनों तक रहने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 21 सितंबर के लिए भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश में अधिकतर स्थानों में धूप और बादलों के साथ दिन की शुरुआत हुई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है। वहीं इसके साथ ही पंजाब में न भी रविवार से बारिश का दौर जारी है जिसके कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। बता दे कि पंजाब में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 23 सितंबर तक अलर्ट जारी किया है।