डेली संवाद, नई दिल्ली। Car Battery Care: कार में बैटरी सबसे अहम भूमिका निभाती है। अगर आपने हाल के दिनों में अपनी कार में नई बैटरी डलवाई थी जो कुछ महिने बाद से ही काम नहीं कर रही है तो इसके पीछे का कारण यही हैं कि आप कुछ गलतियां कर रहे हैं जिसका असर कार के बैटरी पर पड़ रहा है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी कार के बैटरी को दुरुस्त रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
अगर आप अपनी कार के बैटरी के टर्मिनल को साफ नहीं करते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है। हमेशा कार की बैटरी के टर्मिनल को साफ करते रहना चाहिए और इससे बैटरी अच्छी तरह से काम करती है और बीच रास्ते में कभी आपको धोखा भी नहीं देती है।
हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर को रखें बंद
अगर आप अपनी कार को नहीं चला रहे हैं तो ये कोशिश जरुर करें कि हैडलाइट्स और टर्न इंडिकेटर को बंद रखें क्योंकि इसके कारण कार के बैटरी पर दबाव पड़ता है और ऐसे बैटरी पूरी तरह से खत्म हो जाती है। इसके कारण बैटरी खराब भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
अगर आप कार की बैटरी को ठीक रखना चाहते हैं तो इसके बैटरी टर्मिनल को साफ रखें, बैटरी टर्मिनल पर एक खास तरह का स्प्रे करना चाहिए। इसके कारण बैटरी की लाइफ बढ़ सकती है और बैटरी खराब भी नहीं हो सकती है।
बैटरी को रखें साफ
मैल, गंदगी और नमी जैसे समस्या के कारण कार के बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। जिसके कारण कार पर भी बुरा असर पड़ता है। गंदगी के कारण बैटरी की केसिंग में रिसाव होता है। जिसके कारण बैटरी की लाइफ खराब होती है। इसलिए बैटरी को समय -समय पर जांचते रहना चाहिए।
पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..






