डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब सिंगर मास्टर सलीम (Master Saleem) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मास्टर सलीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। विवादों में फंसे गायक मास्टर सलीम फिर विवादों में फंस गए है।
अब जानकारी मिल रही है कि मास्टर सलीम का मामला कोर्ट में पहुंच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के थाना कैंट में मास्टर सलीम के खिलाफ दी गई शिकायत पर केस दर्ज न करने पर शिकायकर्ता ने कोर्ट की तरफ अपना रुख किया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बताया जा रहा है कि शहर के ही दिवान नगर निवासी गौरव ने अदालत में SHO के खिलाफ CrPC की धारा 156 (3) के तहत शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में थाना प्रभारी को FIR दर्ज करने के निर्देश देने की अपील की है।
याचिका को स्वीकार कर जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास मिस अर्पणा ने 21 सितंबर को थाना कैंट के प्रभारी को तलब किया है। अपने आदेश में कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि थाना कैंट के SHO जो शिकायत उनके पास पहुंची थी, उसके बारे में अपनी रिपोर्ट और जवाब कोर्ट में दें।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बता दे कि जालंधर में बाबा मुराद शाह मेले के दौरान माता चिंतपूर्णी पर विवादित बयान देकर फंसे मास्टर सलीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गौरव ने अपने अपील में लिखा है कि थाना कैंट के प्रभारी उसकी शिकायत पर मास्टर सलीम के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रहे हैं।
पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..







