डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। इसका मतलब है कि कभी धूप रहेगी तो कभी बादल छाए रहेंगे। 21 और 22 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 2-3 दिन बाद मध्य प्रदेश में फिर से मानसूनी हवाओं का क्षेत्र विकसित होगा। इसके साथ ही 22-23 सितंबर को भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर और उज्जैन में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगर उत्तराखंड के मौसम की बात करें तो एक बार फिर मौसम केंद्र ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
जबकि देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है। आज सौराष्ट्र और गुजरात के कच्छ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप, तेलंगाना और आंतरिक भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 21 सितंबर को जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है।