DIPS News: डिप्स चेन द्वारा पीआरटी टीचर्स के लिए आयोजित किया गया टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: शिक्षकों के शिक्षण कौशल को श्रेष्ठ बनाने के लिए डिप्स संस्थान द्वारा डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में शिक्षक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस सत्र की वक्ता डीईआरडीबी की सलाहकार नीता माथुर ने पीआरटी शिक्षकों को विभिन्न शिक्षण दृष्टिकोण, रणनीतियों और तकनीकों के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

सीईओ मोनिका मंडोत्रा और निदेशक उषा परमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। पीपीटी के दौरान नीता माथुर ने शिक्षकों से कहा कि वे आधुनिक शिक्षण तकनीकों जैसे शिक्षार्थी केंद्रित, गतिविधि-आधारित, आदि को अपनाने का प्रयास करें। शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण में, शिक्षकों को पहले छात्रों के मानसिक और उनके दृष्टिकोण को समझना होगा, फिर शिक्षण पद्धति का चयन करना होगा।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

निर्देशक उषा परमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रभावी कक्षा प्रबंधन के बारे में बताया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे अपनी कक्षा को इस तरह से स्थापित करके सही सीखने का माहौल बनाएं जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि आप एक बढ़िया शिक्षक हो सकते हैं लेकिन आपके पास अभी भी एक उत्कृष्ट शिक्षक बनने का मौका है।

उन्होंने उनसे छात्रों के साथ सकारात्मक, भरोसेमंद रिश्ते विकसित करने के लिए काम करने को कहा, जिसमें उनके सीखने की क्षमता को प्रभावित करने वाली किसी भी चीज़ के बारे में जागरूकता हो सके। शिक्षा के लिए छात्र और शिक्षक के बीच का रिश्ता बहुत महत्वपूर्ण है।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..

Punjab Police और किसान यूनियन आमने-सामने | किसानों ने SSP पर लगाए गंभीार इल्जाम। Daily Samvad











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *