Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में ‘गूगल ऐडज़’ पर कार्यशाला

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने आईटी विभाग के विद्यार्थियों के लिए ‘गूगल ऐडज़’ (GOOGLE ADS) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन सर्वेश धीर (आईटी हेॅड, एडस्कोनिक, एडवरटाइजिंग एजेंसी, जालंधर) थे।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

सत्र में उन्होंने सिखाया कि गूगल विज्ञापन खाता कैसे बनाना है और प्रथम अभियान संरचनाएँ कैसे स्थापित करनी हैं। उन्होंने दिखाया कि विज्ञापन समूह कैसे बनाना है, कैसे कीवर्ड अनुसंधान करना है, कैसे ऑडियंस लक्ष्यीकरण सेट करना है और कैसे विज्ञापन लिखना है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इसके अतिरिक्त अभियान को अनुकूलित करने और उन्हें लाभदायक बनाने के लिए टूल और उपलब्ध सेटिंग्स का उपयोग कैसे करना है, की भी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने सत्र को आज के समय में बहुत जानकारीपूर्ण और सारगर्भित पाया। इस कार्यशाला में राहुल जैन, पुनीत कुमारी (एचओडी आईटी विभाग) व शिक्षण संकाय के सदस्यों ने भी भाग लिया।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..

Punjab Police और किसान यूनियन आमने-सामने | किसानों ने SSP पर लगाए गंभीार इल्जाम। Daily Samvad














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *