डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच ने आज फिर से अवैध निर्माण और अवैध कालोनी पर कार्रवाई की है। बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने सोढ़ल इलाके में कार्ऱवाई की। यहां निगम टीम ने अवैध रूप से बन रही इमारतों पर डिच चला दी।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच टीम ने आज सोढल मंदिर के पास स्थित मोहल्ला सिद्ध नगर में नाजायज बनी कालोनी पर बड़ा एक्शन लिया तथा वहां पर चल रहे निर्माण कार्य को तुरन्त रुकवाया तथा बिल्डिंग को तहस नहस किया गया।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
निगम अधिकारियों के मुताबिक प्रापर्टी मालिक को निगम की तरफ से कई बार नोटिस भेजे जा चुके थे, लेकिन उसकी तरफ से लगातार निर्माण कार्य जारी रखा गया। जिसके बाद नगर निगम ने हरकत में आकर उक्त निर्माण पर अपना पीला पंजा चला दिया है।