Punjab News: पंजाब में स्कूल प्रिंसिपल बना शैतान, LKG छात्र की बेरहमी से की पिटाई, देखें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के जिला लुधियाना के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर जिसको भगवन का रूप कहा जाता है उसी ने शैतान का रूप धारण किया हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो लुधियाना मुस्लिम कॉलोनी शेरपुर स्थित एक निजी स्कूल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में बच्चे को टीचर द्वारा थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया है। बच्चे के परिजनों ने थाने में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इस वीडियो मं स्कूल प्रिंसिपल ने दो छात्रों से LKG में पढ़ रहे बच्चे के हाथ और पांव पकड़वा और फिर उसके पैरों पर डंडे बरसाए गए। इस दौरान बच्चा रहम के लिए चिल्लता रहा। बच्चे पर आरोप था कि उसने अपने सहपाठी को पेंसिल मारी थी। इसके बाद बच्चे पर दो दिन तक स्टाफ ने जुल्म ढ़हाया।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

वहीं परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे के साथ 2 दिन इसी तरह से मारपीट हुई है। स्कूल के ही किसी बच्चे ने इसकी वीडियो बना ली। बच्चा घर आया तो उसके पांव के तलवे लाल थे, वह चल भी नहीं पा रहा था। उसकी जांघों और बैक पर डंडों के निशान थे। वहीं दूसरी तरफ आरोपी टीचर फरार बताया जा रहा है।

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल भगवान ने कहा कि बच्चे ने किसी अन्य बच्चे को पेंसिल मारी थी। उस बच्चे के परिजन उनके पास शिकायत लेकर आए थे। छात्र को कई बार समझाया है कि वह शरारत न करें। पेंसिल यदि किसी बच्चे के नाजुक जगह पर लग जाती तो मामला बिगड़ सकता है।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..

Punjab Police और किसान यूनियन आमने-सामने | किसानों ने SSP पर लगाए गंभीार इल्जाम। Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *