Punjab News: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों पर कसा शिकंजा, राज्य भर में 1159 स्थानों पर की छापेमारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ को रोकने के मद्देनज़र चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने गुरूवार को अलग-अलग गैंगस्टरों के विरुद्ध शिकंजा कसते हुये राज्य स्तर पर उनके साथियों के 1159 से अधिक शक्की ठिकानों/ स्थानों पर छापेमारी की।

यह छापेमारी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डी. जी. पी.) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही समय पर की गई, जिस दौरान राज्य के 28 पुलिस जिलों में अलग-अलग गैंगस्टरों से जुड़े साथियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के रिहायशी और अन्य ठिकानों की बारीकी से तलाशी ली गई।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

विशेष डी. जी. पी. लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को यह छापेमारी को अंजाम देने के लिए ज़रूरी पुलिस पार्टियाँ तैनात करने और इस कार्यवाही को सफल बनाने के लिए गैंगस्टरों के साथियों के ठिकानों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए थे।

ज़िक्रयोग्य है कि इस आपरेशन का उद्देश्य भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों के आपसी गठजोड़ को बड़ी चोट पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों को कार्यवाही के दौरान शक्की व्यक्तियों को हिरासत में लेने के लिए भी कहा गया था।

उन्होंने कहा कि 2500 से अधिक पुलिस मुलाजिमों की शिरकत वाली लगभग 625 पुलिस टीमों की तरफ से अलग- अलग गैंगस्टरों के साथियों के साथ जुड़े लगभग 1159 ठिकानों पर यह कार्यवाही की गई। विशेष डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने इस कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति को 120 ग्राम हेरोइन, .32 बोर का पिस्तौल और पाँच जिंदा कारतूसों सहित गिरफ़्तार किया है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पूछताछ के लिए 30 व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया और उनके कब्ज़े में से ऐतराज़योग्य सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि तलाशी मुहिम के दौरान एकत्रित की सामग्री और डाटा की जांच की जा रही है।

विशेष डीजीपी ने आगे कहा कि आज की यह तलाशी मुहिम अलग- अलग गैंगस्टरों की हिमायत प्राप्त माड्यूलों, जिनका हाल ही में पर्दाफाश किया गया था, के दौरान गिरफ़्तार किये गए अलग-अलग व्यक्तियों से पूछताछ के बाद चलाई गई थी।

इकलौता रेलवे का सबवे सभी के लिए खुला, खुशी का ठिकाना न रहा

PUNJAB के FEROZPUR के लोगों को मिली बड़ी राहत | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *