Punjab School News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रों पर बढ़ाया आर्थिक बोझ, जारी हुए ये आदेश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab School News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रों पर आर्थिक संकट बढ़ा दिया है। दरअसल, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी है कि अब हर छात्र को अपना सर्टिफिकेट पाने के लिए 200 रुपये चुकाने होंगे।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति छात्र 200 रुपये शुल्क और विलंब शुल्क के लिए 1500 रुपये जुर्माना देना होगा। यहां हम आपको बता दें कि Right to Education 2009 के तहत पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा सकता है।

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने भी बोर्ड की मनमाने ढंग से पेनल्टी पर फीस वसूलने की नीति के विरोध में छात्रों के पक्ष में 3 अक्टूबर को बोर्ड के बहिष्कार की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के राज्य सचिव की ऑनलाइन विस्तृत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जारी करने के लिए पांचवी, आठवीं, दसवीं और बाहरवीं के छात्रों से 200 रुपए वसूलने की घोषणा की है।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *