Punjab News: विजीलैंस ब्यूरो ने 35,000 रुपए रिश्वत लेते लाइनमैन को किया गिरफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपनी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान पी. एस. पी. सी. एल. दफ्तर गोनियाना, बठिंडा में तैनात लाईनमैन रणजीत कुमार को 35,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त कर्मचारी को जसविन्दर सिंह निवासी गाँव अबलू, ज़िला बठिंडा की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है, जिसने इस सम्बन्धी मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर शिकायत दर्ज करवाई थी।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

अन्य विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त बिजली मुलाज़ीम ने उसके ट्यूबवैल का बिजली कुनैकशन बहाल करने के बदले 35,000 रुपए बतौर रिश्वत लिए थे क्योंकि अप्रैल महीने में आए आँधी के कारण आठ खंबे टूट गए थे।

शिकायतकर्ता ने उक्त मुलाज़ीम के साथ रिश्वत की रकम की अदायगी सम्बन्धी बातचीत रिकार्ड की है जोकि सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दी थी। प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की रेंज बठिंडा द्वारा इस शिकायत की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि इस सम्बन्धी पी. एस. पी. सी. एल. दफ्तर की तरफ से कोई भी पूर्व अनुमान तैयार नहीं किया गया था परन्तु लाईनमैन ने ख़ुद ही बिजली कुनैकशन बहाल करने के लिए खंबे लगा दिए थे।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

विजीलैंस ब्यूरो बठिंडा यूनिट ने दोषी कर्मचारी को शिकायतकर्ता से 35,000 रुपए की रिश्वत लेने का दोषी पाये जाने के बाद गिरफ़्तार कर लिया है। इस सम्बन्धी कथित दोषी बिजली मुलाज़ीम के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। उसे कल अदालत में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।

इकलौता रेलवे का सबवे सभी के लिए खुला, खुशी का ठिकाना न रहा















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *