डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा से राहत भरी खबर आई है। कनाडा उच्चायोग ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने भारत में वीजा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और पूरी प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही है। भारत में हमारे सभी वाणिज्य दूतावास काम कर रहे हैं। सरकार ऐसा कोई फैसला नहीं लेने जा रही है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
आपको बता दें कि भारत ने कनाडा में वीजा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। शुरुआत में कनाडाई नागरिकों के लिए वीज़ा आवेदनों की स्क्रीनिंग करने वाली निजी एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है कि भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि कनाडा भी ऐसा कोई फैसला ले सकता है। कनाडा उच्चायोग ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने भारत में वीजा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और पूरी प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही है।
इस बीच, कनाडा के उच्चायोग ने भारत सरकार से दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग सहित अन्य मिशनों में काम करने वाले राजनयिकों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। इस बीच वैंकूवर में खालिस्तानियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए वहां भारतीय वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पंजाब के फिरोजपुर में ऐसा क्या हो गया, कि लोग की खुशी हो गई दोगुना






