Hair Care Tips: पाना चाहते हैं शाइनी और सुन्दर बाल, तो बस शैम्पू करने से पहले करें ये काम

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Hair Care Tips: खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होती है और इसके लिए लोग कई तरह के हेयर केयर टिप्स भी फॉलो करते हैं। कई बार कुछ गलतियों के कारण हमारे बाल टूटने और झड़ने लगते हैं।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इन्हीं में एक हैं शैम्पू करने से पहले और बाद में की जाने वाली गलती, जिसके कारण बाल झड़ने-टूटने लगते हैं। तो आइए जानते हैं शैम्पू के पहले और बाद में क्या करना चाहिए।

कंघी करें- शैम्पू करने से पहले बालों को सुलझाएं। चौड़े दातों वाली कंघी की मदद से बालों को सुलझा लें और फिर शैम्पू करें इससे बाल कम टूटेंगे।

ऑयलिंग- बालों को शैम्पू करने से पहले ऑयलिंग करना बहुत जरूरी है। बाल धोने से कम से कम 1 घंटे पहले अच्छे से चंपी करें, इससे बाल मुलायम और शाइनी बने रहेंगे। बालों में ऑयलिंग करने के लिए ऑलिव या नारियल तेल का इस्तेमाल करें।

सही शैम्पू का चुनाव करें- अपने बालों की कंडीशन के हिसाब से सही शैम्पू का चुनाव करें। कलररिंग, वॉल्यूमाइजिंग आदि। इस बात का ध्यान रखें कि आपका शैम्पू सल्फेट और पैराबिन फ्री हो।

सही मात्रा में यूज करें- कई लोग जब शैम्पू करते हैं, तो बहुत अधिक मात्रा में शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं जो सही नहीं है। बालों पर जरूरत से ज्यादा शैम्पू का उपयोग करना नुकसानदायक हो सकता है। इसके साथ ही जब भी आप शैम्पू का उपयोग करें, तो स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में इसे लगाएं।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें- शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। कंडीशनर को सिर्फ बालों में लगाएं इसे स्कैल्प पर न लगाएं। इससे स्कैल्प पर लगाने से बाल ऑयली हो सकते हैं। कंडीशनर को कंघी की मदद से भी लगाया जा सकता है।

बालों को ठंडे पानी से धोएं- बालों को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बालों के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। सर्दियों के दिनों में गुनगुने पानी से सिर धो सकते हैं।

डैप करके सुखाएं- बालों को धोने के बाद उन्हें डैप करके सुखाएं। बालों को कभी भी तेजी से रंगड़कर न सुखाएं इससे बालों के टूटने का डर रहता है।

सीरम का करें इस्तेमाल- बालों को धोने के बाद हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। इससे बाल उलझेंगे नहीं और इनकी चमक बनी रहेगी।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *