डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सांसद सुशील कुमार रिंकू ने फिल्लौर और पीएपी में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का मसला अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने रखा है। रिंकू ने आज रेल मंत्री से मुलाकात करके जालंधर के इन दोनों फ्लाईओवर का मसला रखा और इस कार्य में रेलवे की तरफ से हो रही देरी को दूर करने की मांग रखी। रिंकू ने कहा कि इन दोनों फ्लाईओवर के बनने से लाखों की तादाद में लोगों का फायदा होगा, जोकि यहां ट्रैफिक जाम में फंसते हैं।
सबसे पहले उन्होंने फिल्लौर यार्ड की क्रासिंग नंबर 88 पर आरओबी बनाने की बात रेल मंत्री से की। रिंकू ने कहा कि इस रेलवे यार्ड के नजदीक आरओबी बनाने के लिए प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी व रेलवे की तरफ से तैयार किया गया था। यहां ट्रैफिक व्हीकल यूनिट 4,08,523 है, इसलिए यहां आरओबी का निर्माण किया जा सकता है। इसलिए यहां जल्द से जल्द आरओबी का काम शुरू करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसी तरह उन्होंने पीएपी चौक का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि यहां आरओबी बनाने के लिए प्रस्ताव रेलवे के पास पिछले दो साल से लंबित है। उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि नए आरओबी के प्रस्ताव को मंजूरी देकर इस कार्य में तेजी लाएं ताकि इस अति व्यस्त चौक से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि जालंधर शहर से अमृतसर की तरफ जाने वाले लोगों को रामामंडी चौक से होकर वापस पीएपी आना पड़ता है, इसलिए इस पुल का बनना बेहद जरूरी है। ताकि यहां लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके। इसके असलावा सांसद रिंकू ने रेल मंत्री के समक्ष नई दिल्ली से कटड़ा जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस को जालंधर में स्टोरेज देने की मांग भी रखी। रिंकू ने कहा कि जालंधर एक औद्योगिक नगरी है और बड़ी तादाद में लोग यहां से माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
चूंकि इस ट्रेन का सिर्फ लुधियाना में ही एक स्टॉप है, इसलिए जालंधर से जाने वाले यात्रियों के लिए इस ट्रेन में सफर करना मुमकिन नहीं। इस ट्रेन को जालंधर में स्टॉपेज मिलने से लोगों को काफी फायदा होगा, जोकि कटड़ा तक का सफर बेहद कम समय में कर सकेंगे। रिंकू ने कहा कि रेल मंत्री ने उनकी सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
पंजाब के फिरोजपुर में ऐसा क्या हो गया, कि लोग की खुशी हो गई दोगुना






