डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के कुछ अधिकारियों ने मोटी रकम लेकर लवकुश चौक और प्रताप बाग के पास अवैध रूप से दो कामर्शियल इमारतें बनवा दी। इन अवैध इमारतों पर सुपर क्रीमिका स्वीट और धनधन गुरु श्री रामदास स्वीट के नाम से दुकानें खुल गई। अब ये दोनों दुकाने लोगों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गई हैं।
पहले बात करते हैं प्रताप बाग के पास अवैध रूप से बनाए गए धन धन गुरु श्री रामदास स्वीट शाप की। यह जगह इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की स्कीम में आती है। पहले यहां एक छोटी सी दुकान हुआ करती थी। इस दुकान को न केवल तोड़ा गया, बल्कि आसपास की चार और दुकानों को जोड़कर पूरा मिष्ठान भंडार खोल दिया।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
धन धन गुरु श्री रामदास स्वीट के मालिक ने एक नहीं, बल्कि दो मंजिला स्वीट शाप बना डाली। न तो कोई नक्शा पास करवाया गया और न ही कोई सीएलयू, जिससे नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सूत्र बता रहे हैं कि इस अवैध कामर्शियल इमारत को बनवाने के लिए 10 लाख रुपए कुछ अधिकारियों ने रिश्वत भी ली।
इसके बाद अब अवैध इमारत के बाहर खड़ी गाड़ियों से पूरा रोड जाम हो रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि आसपास के लोगों ने कई बार ट्रैफिक पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी हर हफ्ते मुंह मीठा करके चले जाते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि ट्रैफिक पुलिस को धन धन गुरु श्री रामदास स्वीट शाप का मालिक हर हफ्ते मुंह मीठा करवाता है।
सुपर क्रीमिका स्वीट पर भी मेहरबानी
अब बात करते हैं पक्का बाग के पास अवैध रूप से तीन मंजिला बने सुपर क्रीमिका स्वीट की। इस स्वीट पर निगम अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मेहरबान हैं। पहले आते निगम अधिकारियों की मेहरबानी पर। नगर निगम मुख्यालय से महज चंद कदम दूर अवैध रूप से तीन मंजिला कामर्शियल इमारत बन गई, लेकिन इंस्पैक्टर से लेकर एटीपी, एमटीपी और अन्य अधिकारियों को पता ही नहीं चला।
सूत्र बता रहे हैं कि सुपर क्रीमिका स्वीट का मालिक भी बड़ा खिलाड़ी है। न तो नक्शा पास करवाया, न ही सीएलयू की फीस जमा करवाई। उपर से तीन मंजिला कामर्शियल इमारत खड़ी कर दी। सरकार के आंखों में धूल झोंकने के लिए पंजाबी में साइन बोर्ड भी लगा डाला। यहां रात 9 बजे से लेकर 12 बजे तक इतना ट्रैफिक होता, कि लोगों को एक-एक घंटे जाम में फंसना पड़ता है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस यहां कोई एक्शन नहीं करती, क्योंकि यहां से भी उनका हर हफ्ते मुंह मीठा होता।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इस संबंध डेली संवाद के रिपोर्टर ने धन धन श्री गुरु रामदास स्वीट शाप के मालिक और सुपर क्रीमिका स्वीट के मालिक से पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने किसी तरह से कोई बात नहीं की। इन दोनों अवैध इमारतों के मालिक जब चाहें अपना पक्ष डेली संवाद को दे सकते हैं।
वहीं, नगर निगम के एमटीपी बलविंदर सिंह और एमटीपी विजय से इस मामले में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि संबंधित एटीपी से इसकी रिपोर्ट मांगेंगे। हालांकि ये तो महज खानापूर्ति वाला अफसरों का बयान है, असली कारण सभी को पता है, कि आखिर इन दोनों स्वीट शाप पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? इस संबंध में एक आऱटीआई एक्टिविस्ट जल्द ही स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और मुख्यमंत्री भगवंत मान के दफ्तर में शिकायत देने जा रहा है।