डेली संवाद, जालंधर। St. Soldier News: सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. संदीप लोहानी ने बताया कि होटल मैनेजमेंट संस्थान हमेशा ही अपनी उच्च प्लेसमेंट के लिए देश विदेश में जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसी परम्परा को आगे बढाते हुए संस्था ने अपनी पहली प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जिसमें 9 छात्रों का सिलेक्शन फेयर माउंट जयपुर के लिए हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों का चयन विभिन्न विभागों में हुआ है।
जिसमें लखबीर, लवजोत कौर, हरविंदर सिंह, राजविंदर कौर और सिमरनजीत सिंह का कुलिनरी डिपार्टमेंट में, आकाशदीप का हाउसकीपिंग में, अंजली कुमारी का फ्रंट ऑफिस में तथा जसकरण और नवनीत कौर का चयन फ़ूड एंड बेवरीज सर्विस डिपार्टमेंट में आकर्षक पैकेज पर हुआ है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा ने बताया कि छात्रों को प्लेसमेंट के पर्याप्त अवसर और ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें से वह अपने पसंदीदा जॉब को चुन सकते हैं। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया की संस्थान सिर्फ देश के विभिन्न शहरों में ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोजगार के अवसरों को मुहैया करा रहा है।
पंजाब के फिरोजपुर में ऐसा क्या हो गया, कि लोग की खुशी हो गई दोगुना







