Punjab News: लॉटरी और दड़ा-सट्टा चलाने वाले की VIDEO वायरल, छापेमारी से पहले भागे सट्टेबाज, जालंधर में इन जगहों पर खुलेआम चलता है अवैध दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, खन्ना (लुधियाना)/जालंधर। Punjab News: पंजाब में अवैध लाटरी और दड़ा सट्टा का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान लाख सख्ती कर लें, लेकिन पुलिस अफसरों की मदद से कई शहरों में सरेआम दड़ा सट्टा का कारोबार किया जा रहा है।

लुधियाना के पास खन्ना में मलौद में लॉटरी और दड़ा सट्टा का धंधा चलाने की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने से खन्ना पुलिस को मजबूरन कार्यवाही करनी पड़ी। पुलिस ने छापामारा तो लाटरी और दड़ा सट्टा लगाने वाले भाग खड़े हुए।

खन्ना के मलौद इलाके ने मलेरकोटला लुधियाना रोड पर जगेडा पुल के पास एक दुकान में सरेआम नेपाल लॉटरी का गैर कानूनी धंधा चल रहा था। इसकी आड़ में दड़े-सट्टे के धंधा भी किया जा रहा था। जब इनकी वीडियो बनाई गई तो पांच लोग कैमरे सामने बाहर निकल गए और इधर उधर खड़े हो गए।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इसी दौरान पुलिस को सूचित किया गया। जब तक पुलिस ने रेड की, वे भाग गए थे। बताया जाता है कि पंजाब में चलने वाली यह गैर कानूनी लॉटरी नेपाल से ऑपरेट होती है। सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक नंबर निकाला जाता है। हर 15 मिनट के बाद नंबर निकाला जाता है।

लॉटरी के अड्‌डे पर पुलिस रेड से पहले इन लोगों के वहां से जाने की वीडियो सामने आई है।

आम लोगों को लालच देकर लॉटरी लगवाई जाती है। 10 रुपए बदले 90 से 100 रूपए देने का झांसा दिया जाता है। लॉटरी का गैर कानूनी धंधा करने वाला गिरोह मलेरकोटला से संबंधित बताया जा रहा है। यह गिरोह खन्ना की हद के आखिर में मलेरकोटला की हद के शुरू में धंधा करता है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इसका कारण यह है कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए यह लोग अपना अड्डा बंद कर तुरंत दूसरे जिले में भाग जाते हैं। मलौद थाना एसएचओ संदीप कुमार ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला तो चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा गया। लेकिन तब तक वे लोग भाग गए थे। इसकी जांच की जा रही है। गलत काम करने वालों खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।

जालंधर – रामामंडी फ्लोर ओवर के नीच, फगवाड़ा गेट और भगत सिंह चौक में सरेआम दड़ा सट्टा

वहीं, जालंधर में भी सरेआम दड़ा सट्टा चलाया जाता है। जालंधर में रामामंडी फ्लाईओवर के नीचे दो दुकानों में लाटरी की आड़ में रोजाना लाखों रुपए का दड़ा सट्टा का कारोबार चलता है। इसके लिए थाना रामामंडी और कैंट थाने की पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाने वाले को संरक्षण दे रही है।

इसके अलावा फगवाड़ा गेट मार्केट में सरेआम दड़ा सट्टा लगता है। यहां लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टा का कारोबार किया जाता है। कुछ महीने पहले पुलिस ने छापामार कर धंधे का बंद करवाया था, लेकिन यह धंधा फिर से चल रहा है। कहा जा रहा है कि इसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

काले धंधे में जुड़े काले लोग, पुलिस और नेता को जाता है हफ्ता

यही नहीं, भगत सिंह चौक के पास भी दड़ा सट्टा का बड़ा कारोबार चल रहा है। इसकी एक वीडियो कुछ महीने पहले वायरल हुई थी। जिससे एक शख्स बता रहा है कि दड़ा सट्टा चलाने के लिए नेता और पुलिस कितना पैसा वसूलती है। इस काले धंधे के पीछे नेता, पुलिस और कुछ अपराधिक किस्म के लोग इनवाल्व हैं।

जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की, देखें LIVE

Aloo tikki | Jalandhar की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की।  Daily Samvad




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar